(बमीठा)अबैध शराब से भरी शिफ्टजार कार छोड़कर भागे शराब माफिया
- 29-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बमीठा 29 जुलाई (आरएनएस)। पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उ पी 14 ए जेड 8203 शिफ़्टजार कार का पीछा किया पुलिस के वाहन से ज्यादा रफ्तार शराब माफिया के वाहन की थी पुलिस वाहन को पीछा करते देख शराब माफियाओं ने वाहन को बसारी वाईपास में कार उतारी वाईपास में रोड़ पर भारी गड्ढ़ा होने से कार फंस गई और शराब माफिया कर छोड़कर भाग गए कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी मे 25 पेटी 225 लीटर देशी शराब की पेटियां भरी थी जिसकी क़ीमत एक लाख चालीस हजार पाँच सौ रुपये बताओ गई कार समेत सात लाख से ज्यादा कीमत अंगी गई बमीठा पुलिस ने 25 पेटी देशी शराब कर अज्ञात शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की
Related Articles
Comments
- No Comments...