(बरवाडीह)छठ वर्तियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अघ्र्य

  • 14-Apr-24 12:00 AM

आज उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान का होगा समापनबरवाडीह 14 अप्रैल (आरएनएस)। सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ पर रविवार को छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अघ्र्य समर्पित किया। आज सोमवार को उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो जाएगा। चैती छठ पूजा को लेकर बरवाडीह में भक्ति व उल्लास का वातावरण है, हर ओर छठी मैया की गीत सुनायी दे रही है। मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह की पत्नी इंदु देवी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैती छठ पूजा किया था। छठ के दूसरे दिन शनिवार को इंदु देवी के साथ-साथ अन्य सभी छठव्रतियों ने भी खरना का प्रसाद ग्रहण किया। खरना को लेकर सुबह से ही नदी तट पर व्रतियों की भीड़ जुटने लगी थी। व्रतियों ने खरना का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ी पर बनाया। इसके बाद पूजा-अर्चना कर व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्रतियों को प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत परिवार के अन्य सदस्यों और आसपड़ोस के लोगों को प्रसाद के लिये आमंत्रित करने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। उधर विधायक के मंगरा स्थित आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए सैकड़ो लोग पहुंचे थे। चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन आज सोमवार को व्रती सुबह उगते सूर्य को अ?घ्र्य अर्पित करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment