(बरही)आरएसएस ने खण्ड एकत्रिकरण को लेकर की बैठक
- 24-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
बरही 24 नवंबर (आरएनएस)। बरही ब्लॉक परिसर में शिवाजी शाखा बरही के द्वारा खण्ड एकत्रिकरण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर संघ के शताब्दी वर्ष पर करणीय कार्य को बरही खण्ड में मूर्तरूप दिया गया। बैठक में 53 स्वयंसेवक बंधु उपस्थिति हुए। इस एकत्रीकरण में चार गणों में शारीरिक -खेल, व्यायाम योग, योगासन, योग-प्रणायाम एवं बौद्धिक के अंतर्गत गीत विभिन्न गुटों में चर्चा, सुभाषित एवं आगामी कार्यक्रम की सूचना के पश्चात प्रार्थना के साथ पूर्ण हुआ। शाखा विकिर के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था भी बनायी गई थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...