(बरही)ओरपरता में हाई टेंशन तार टूटने से खलियान में लगी आग, धान और पुआल जलकर राख

  • 08-Dec-24 12:00 AM

बरही 8 दिसंबर (आरएनएस)। बरही प्रखंड के डपोक पंचायत ग्राम ओरपरता में एक धान के खलियान में बिजली के हाईटेंशन तार टूटकर गिरने धान और पुआल जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी किसान हीरालाल राणा पिता स्व. केशव राणा ने इस संदर्भ बताया कि हमारे खलिहान में बीते रात 3 बजे 11 हजार बिजली का तार टूट कर गिर गया। जानकारी रात को ही गांव के एक व्यक्ति ने दिया,जब वे पेशाब करने उठे थे। तुरंत अपने घर से खलियान आया तो देखा कि बिजली की तार से खलियान में रखा धान और पुआल जल रहा है,लेकिन बिजली के करंट के डर से कुछ नहीं कर सका और आंख के सामने 200 बोझा और पुआल जलकर राख हो गया। करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि बिजली का लुझ तार के वजह से शॉट सर्किट के कारण यह घटना घटी है जो बिजली विभाग की लापरवाही है। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी डपोक मुखिया इंदिरा देवी, प्रतिनिधि अर्जुन रविदास को दिया है। उन्होंने उसे आश्वासन दिया, कहा रविवार की छुट्टी है। सोमवार को बरही थाना, सीओ और बिजली विभाग में क्षति पूर्ति का आवेदन देने की बात कही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment