क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
-कहा सड़क निर्माण में सुरक्षा का ख्याल नही तो होगा बड़ा आंदोलनबरही 6 दिसंबर (आरएनएस)। बरही से चौपारण तक हो रहें सड़क निर्माण कार्य में निर्माण कार्य कर रहे कंपनी के द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है, सुरक्षा मानकों का अनदेखी किया जा रहा है, निर्माण कार्य में भी काफी देरी हो रही है। इस बाबत राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क निर्माण कंपनी के मनमानी के खिलाफ बरही से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ निजाम उद्दीन अंसारी, ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता, बरही प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, ओबीसी जिला महासचिव सुनील साहू, कांग्रेस नेता जितेंद्र गिरी परियोजना निदेशक कार्यालय के अधिकारी से मिलकर कार्य को लेकर शिक़ायत करके आन्दोलन की चेतावनी दी। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ निजाम उद्दीन ने बरही में रोज़ाना जाम से निजात पाने के लिए बरही में ओवर फ्लाई बनाने की मांग की, ताकि रोजाना जाम की समस्या से निजात मिल सकें। कांग्रेस ओबीसी जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि लगातार निर्माण कार्य कर रहें कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण में मनमानी देखी जा रही है, जिसमें सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा नियम का उल्लंघन किया जा रहा हैं। कई जगह सड़क वन वे व ग़लत डायवर्शन बना रखा है जिसका कारण रोजाना घटना दुर्घटना होती रहती हैं। अभी तक बड़ी संख्या में लोगों की जान भी गईं हैं। इसके साथ ही पूरी सड़क में नियमसंगत कार्य नहीं करके मैन्युअल किया जा रहा है और मटेरियल भी बहुत घटिया प्रयोग किया जा रहा हैं, जिसका कारण कही न कहीं लगातार सड़क फट और टूट रही हैं। जिसकी शिक़ायत ट्वीट के माध्यम से सड़क मंत्री नितिन गडकरी और संबंधी अधिकारी को भी दी गई हैं। वही कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अंतिम में कहा कि इन विषयों पर जल्द सुधार नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ बड़ी आंदोलन करेंगे। कांग्रेस नेता जितेंद्र गिरी ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय व डीएवी स्कूल मोड़ पर आमलोगों व बच्चों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करें चुकी हजारों की संख्या छात्र में उस मोड़ इधर से उधर होते हैं इसलिए दोनो तरफ की सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies