(बरही)गड़लाही मोड पर सड़क निर्माण कंपनी ने ब्रेकर, दिशा सूचक पट्ट लगवाया
- 10-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बरही 10 दिसंबर (आरएनएस)। बरही थाना क्षेत्र के जीटी रोड गड़लाही मोड पर एनएचएआई पदाधिकारी के द्वारा ब्रेकर, दिशा सूचक पट्ट लगवाया गया। चूंकि अक्सर दुर्घटनाएं घटते रहती थी, ग्रामीण को संभावित दुर्घटनाएं से भय बना रहता था। पिछले दिन ही प्रतिबंधित मछली लोड पिकअप एक्सीडेंट का खबर अखबारों में प्रकाशित हुआ। जिसके फलस्वरूप एनएचएआई पदाधिकारी के द्वारा गड़लाही मोड पर ब्रेकर, दिशा सूचक पट्ट लगवाया गया। सड़क के दोनों साइड झाडिय़ां को भी साफ किया गया। मोड़ पर संकेत बत्ती भी लगाए गए। चूंकि ग्रामीण कई दिनों से उक्त स्थल पर आवागमन सुचारू रूप से व्यवस्था की मांग कर रहे थे। बसरिया पंचायत के पूर्व मुखिया के नेतृत्व में सुभाष पंडित राजेश पंडित, सिकंदर कुमार, पुरन राम, मनोज कुमार दुबे, मनोज पंडित सिकंदर पंडित गुंजन पंडित, हरि प्रजापति, धीरेन्द्र कुमार यादव,सिकंदर पंडित, विजय प्रजापति, कैलाश यादव, रामसेवक प्रजापति, छोटू प्रजापति, सभी ग्रामीणों ने मिलकर सड़क पर सुरक्षा की मांग की गई थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...