(बरही)पदमा में चल रहा अवैध छड़ कटिंग का खेल, धारकों के आवेदन पर नहीं हुई करवाई, पुलिस मूक दर्शक
- 20-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
जमशेदपुर से लोड ट्रेलरों से टाटा, जिंदल जैसी बड़ी कंपनियों की जाती है छड़ कटिंगबरही 20 नवंबर (आरएनएस)। बरही अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पदमा थाना क्षेत्र में अवैध रड़ कटिंग सुर्खियों पर है। जमशेदपुर से छड़ लोड ट्रेलर एनएच 33 के कदवा और दाऊजी नगर के जंगलों में कटिंग हो रही है। विडंबना है कि स्थानीय लोगों को ये बातें मालूम है पर प्रशासन बेखबर है। जबकि दुकान धारकों ने इसकी लिखित शिकायत भी कर चुके हैं। आइए विस्तार से जाने कैसे होती है ट्रेलरों से अवैध छड़ की कटिंग। जमशेदपुर से जैसे छड़ लोड ट्रेलरों निकलती है, चालक इसमें शामिल गिरोह से संपर्क करते हैं। जैसे ही छड़ लोड ट्रेलर हजारीबाग पहुंच जाती है, निर्धारित स्थानों में छड़ निकासी की बात तय कर लेते हैं और मौका मिलते ही फोर लाइन सड़क से ट्रेलर को जंगलों में ले जाया जाता है, जहां पहले से इस काम में तैयार मन मुताबिक ट्रेलर से छड़ खींच लेते हैं। शेष ट्रेलर सड़क किनारे होटलों में खड़ा कर अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं। इस तरह से अवैध काम दिनदहाड़े एक बड़े गिरोहों द्वारा चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी से एक दिन में लगभग दो दर्जन से अधिक ट्रेलरों से सैकड़ों क्विंटल छड़ की चोरी की जाती है। जिसमें टाटा, जिंदल जैसी बड़ी कंपनियों का छड़ की कटिंग की जाती है और कम दामों में पदमा, बरही, इचाक और हजारीबाग तक की सप्लाई की जाती है। विडंबना है कि पदमा पुलिस की पेट्रोलिंग दस्ता रहने के बावजूद दिन रात छड़ का अवैध कटिंग का खेल से चल रहा है और पदमा थाना प्रभारी अनभिज्ञ हैं, जो इस सवाल के घेरे में है।स्थानीय छड़ विक्रेता हैं परेशानएक ओर अवैध छड कटिंग से सरकार का राजस्व की काफी क्षति हो रही है। दूसरी तरफ कटिंग छड़ बाजार के मूल्य से कम दामों में बेचे जाने से लाखों की पूंजी लगा कर दुकान विक्रेताओं तक ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। इससे उनकी दुकान ठप होने की स्थिति में पहुंच गई है। ज्ञात है कि धारक दुकानदारों ने 12.08.2024 को पदमा ओपी थाना को 15 धारक दुकानदारों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन अब तक पदमा पुलिस जान कर मुक दर्शक बनी हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...