(बरही)पुलिस पर बन रही भोजपुरी फिल्म

  • 02-Dec-24 12:00 AM

बरही 2 दिसंबर (आरएनएस)। बरही : राउडी एसपी भोजपुरी फिल्म के सफलता के बाद आयरन देवी फिल्म प्रोडक्शन और मूत्र्ति फिल्म क्रिएशन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म दमदार खिलाडिय़ों का खिलाड़ी का शूटिंग होने वाली है। शूटिंग बरही के मनोरम वादियों में भी किया जायेगा। बताया गया कि शूटिंग की तैयारी रांची, बरही, कोडरमा, खूंटी जिला समेत नागालैंड में चल रहा है द्य उक्त जानकारी देते हुए फिल्म के सहायक निर्देशक सतीश शीतल व अभिनेता प्रिंस मिश्रा ने बताया कि फिल्म का शूटिंग आगामी 3 जनवरी से झारखंड के हसीन वादियों में की जाएगी। इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में भोजपुरी फिल्म के मशहूर अभिनेता प्रिंस मिश्रा, मुन्ना यादव, मशहूर अभिनेत्री शुभी शर्मा, मिस इंडिया नागालैंड लवी अवामी, बोनीता ब्रह्मा, राकेश पांडेय, यश एम मेंहदी है। उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म में मुंबई, नागालैंड, आसाम, बिहार के साथ साथ झारखंड के कलाकारों को प्राथमिकता दिया जा रहा है।फिल्म का 90 फीसदी भाग झारखंड में ही फिल्माया जा रहा है। गौरमतलब है कि सोमवार को बरही एसडीओ जोहान टुडू और एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के हाथों उनके कार्यालय में भेंट कर फिल्म का कलाप बोर्ड का डिस्प्ले करवाया गया। इस अवसार पर भोजपुरी फिल्म अभिनेता प्रिंस मिश्रा के साथ सुभाशीष पाइन, विजय यादव भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment