(बरही)बरही: जमीन विवाद में घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान हुई मौत

  • 19-Nov-24 12:00 AM

-शव पहुंचते ही परिजनों में दिखा आक्रोश, पुलिस से कार्रवाई का किया मांग-दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा, आरोपी जल्द जाएंगे जेल: आभाष कुमारबरही 19 नवंबर (आरएनएस)। बरही थाना क्षेत्र के कोनरा पंचायत अंतर्गत बरही अनुमंडल के समीप पिछले 10 नवंबर को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट में वजीर महतो के 50 वर्षीय पुत्र हीरामन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिनका इलाज रांची रिम्स में चल रह था, इसी दौरान उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मंगलवार को जैसे ही उनका शव गांव पोड़ैया पहुंचा, सभी की आंखे नम हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को साथ लेकर अनुमंडल के पास अपने नए आवास ले गए और पुलिस से करवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभास कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। मौके पर परिजनों ने बताया कि उक्त घटना को लेकर मृतका की पत्नी कलवा देवी ने बरही थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इस बाबत बरही थाना में कांड संख्या 444/24 दिनांक 10.11.24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिए गया था। दर्ज आवेदन में बयां की थी कि पिछले 10 नवंबर को मेरे पति करीब 11 बजे अपने जमीन पर गूंगटी बैठा रहे थे। करीब 1.30 बजे मेरे गोतिया गोपाल यादव, रमेश यादव दोनों के पिता डीलो यादव, अशोक यादव, ईश्वर यादव दोनों के पिता गोपाल यादव, दीपक यादव पिता इंद्रदेव यादव सभी ग्राम पोड़ैया निवासी मेरे पति पर लाठी डंडा से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और गुमटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच बचाव के लिए मैं और गोतनी का बेटा डब्लू यादव व मेरा बेटा संजय यादव गए तो उक्त लोगों ने हमसभी के ऊपर लाठी डंडे से मारपीट की। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभाष कुमार ने बताया कि लगातार छापेमारी की जा रही है, किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता छठ्ठू गोप, बासुदेव यादव, बीरेंद्र यादव, काली यादव,अरुण यादव, जयदेव यादव, कांग्रेस का युवा जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव, कर्मचारी सह प्रभार सीआई रीतलाल रजक सहित दर्जनों ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment