(बरही)बरही में जीत के बाद भाजपा की विजय रथ काफिला का भव्य स्वागत

  • 24-Nov-24 12:00 AM

-मौके पर मनोज यादव ने किया अभिनंदन वंदन-मैं जनता कि हर कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा: मनोज यादवबरही 24 नवंबर (आरएनएस)। बरही विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मनोज कुमार यादव की बम्फर जीत के बाद हजारीबाग से उनका समर्थकों का काफिला पदमा प्रखंड होते बरही बीते रात्रि करीब 9 बजे पहुंचे, जहां स्वागत में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक का जन सैलाब उमड़ा। मौके पर श्री यादव खुले वाहन में सवार (समरूप कार) सभी का अभिनंदन वंदन कर रहे थे। जहां उनका फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अति उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाए औरआतिशबाजी की। वहीं जय श्री राम और मनोज कुमार यादव जिंदाबाद के जयकारे से बरही शहर गुंजमान हो उठा। दृश्य ऐसा लग रहा था कि मनो कई त्योहारों का सम्मिलित पर्व हो। विजय जुलूस की शोर बरही चौक से चारों रोड से समर्थकों ने भारी संख्या में निकाली थी। मौके पर भाजपा नेता मनोज कुमार यादव ने बरही वासियों को बधाई दिया और कहा कि यह जीत बरही विधानसभा की जनता का जीत है, जिन्होने हमें भरपूर समर्थन दिया। मैं जनता कि हर कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इसके साथ सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों को लेकर सबका साथ सबका विकास की राह पर चलूंगा। विजय रथ में सवार विजेता भाजपा नेता मनोज कुमार यादव के साथ आजसू बरही प्रभारी राजसिंह चौहान, विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment