(बरही)माँ विंध्यवासिनी कॉलेज में एक दिवसीय बॉलीबाल टूर्नामेंट संपन्न
- 12-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
सेमेस्टर वन की आशीष और संजना विजेता रहे, सेमेस्टर थर्ड में मोहित व प्रतिमा की टीम उपविजेता रहेबरही 11 दिसंबर (आरएनएस)। मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन पदमा में एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजन महाविद्यालय के फिजिकल टीचर प्रो.अविनाश कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमें दो मैच पुरुष तथा महिला प्रशिक्षुओं के बीच खेले गए। जिसमें बीएड के प्रथम एवं तृतीय सत्र के लड़के और लड़कियों के टीम के बीच मैच संपन्न हुआ। लड़कों की सेमेस्टर वन की आशीष के नेतृत्व में टीम विजई हुई। जबकि सेमेस्टर थर्ड के प्रशिक्षु मोहित के नेतृत्व में उपविजेता रहे। वहीं लड़कियों की टीम में सेमेस्टर वन की टीम संजना के नेतृत्व में विजय रही, जबकि सेमेस्टर 3 की प्रतिमा की नेतृत्व वाली टीम मैच में उपविजेता रही। मैच में प्रो. अविनाश कुमार तथा टेक्निकल ऑफिशियल रोहित कुमार यादव ने रेफरी की भूमिका निभाई। अतिथि के तौर पर महाविद्यालय प्रबंधन के अधिकारी गण मौजूद थे। मैच के उपरांत विजेता तथा उपविजेता टीम को संस्था अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार मेहता, सचिव हरि कुमार, उपसचिव अजीत कुमार तथा निदेशक रवि प्रकाश ने कप तथा मेडल देकर खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। मौके पर महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करता रहा। उद्घोषक की भूमिका में प्रो. जितेंद्र झा तथा प्रशिक्षु श्रीकांत रहे जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनील कुमार वर्मा ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...