क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बरही 6 दिसंबर (आरएनएस)। सौ दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल प्रभारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने किया। मौके पर उन्होंने बताया कि शनिवार को यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मनोज कुमार यादव करेंगे। वहीं प्रशिक्षण के बारे में बताया गया कि सहिया साथी को घर-घर जाकर 60 साल से ऊपर, शुगर, एचआईवी और 5 वर्ष पूर्व खांसी हुए व्यक्ति को डाटा कलेक्ट किया जाना है। उस व्यक्ति को एक्स-रे किया जाएगा जो संभावित रोगी होंगे इसका इलाज किया जाएगा। वहीं एसटीएलएफ विजेंद्र कुमार ने बताया कि आज बरही और पदमा प्रखंड में यक्ष्मा उन्मूलन का प्रशिक्षण दिया गया है। राज्य के हजारीबाग, रामगढ़, दुमका और सिमडेगा में टीवी रोगों से अधिक मौते हुई है, इसलिए इस क्षेत्र में सौ दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अस्पताल प्रभारी डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी, बीपीएम नारायण राम, डाटा मैनेजर मो मुजाहिद, एसटीएस रवि शंकर, एसटीएलएफ विजेंद्र कुमार, सुधांशु शेखर, प्रमोद श्रीवास्तव सहिया साथी एवं बीपीटी सहित अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies