(बरही)युवक खुद गर्दन पर चलाया धारेदार अथियार, गर्दन उतरने से बचा

  • 10-Dec-24 12:00 AM

बरही 10 दिसंबर (आरएनएस)। बरही थाना क्षेत्र में डपोक पंचायत में एक युवक ने खुद अपने गर्दन पर धारेदार हथियार चला लिया और बुरी तरह से घायल हो गए। घायल युवक की श्वसन नाली कटने से बाल बाल बचे। घटना मंगलवार करीब सुबह 6 बजे की है। घायल युवक डपोक पंचायत निवासी स्व.अयोध्या पासवान के 35 वर्षीय पुत्र उमेश पासवान है। इस घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों घायल युवक को आनन फानन में बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां उनकी प्राथमिक उपचार की गई। घायल युवक के परिजनों को सलाह देते हुए चिकित्सक ने कहा कि स्वसन नली के पास कटा है, इसे बेहतर सर्जरी की जरूरत है।घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए डपोक पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य ने बताया कि उमेश पासवान का करीब छ: माह से दिमागी हालत कुछ खराब चल रहा था। उनके घर के लोग भी उनकी मनो स्थिति से परेशान हैं । उनकी पत्नी अपने एक बच्चे को लेकर एक दिन पहले मायके चली गई थी। घायल युवक दो भाई हैं, जिसमें छोटा भाई फिलहाल कुंआरा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment