(बरही)युवा कांग्रेसियों ने किया शोक सभा,दिवंगत कांग्रेस नेता उदय साव को दी श्रद्धांजलि

  • 08-Dec-24 12:00 AM

बरही 8 दिसंबर (आरएनएस)। भारतीय युवा कांग्रेस के बरही प्रखंड इकाई ने दिवंगत कांग्रेसी नेता उदय साव को शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी है। इस बीच युवा कांग्रेसियों ने कांग्रेस नेता हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बरही प्रखंड परिसर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में किया गया। जहां उपस्थित युवा कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात कांग्रेस नेता के निर्मम हत्या पर गहरा क्षोभ प्रकट किया। बता दे की कटकमदाग प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि सह कांग्रेस नेता उदय साव को बीते 3 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों ने हजारीबाग झील परिसर में गोलियों से छलनी कर दिया था। श्रद्धांजलि सभा में बरही विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर यादव, बरही प्रखंड अध्यक्ष मंजीत यादव, उपाध्यक्ष जमुना यादव, पंचायत अध्यक्ष धीरज माली, रवि कुमार, द्वारका रविदास, पंकज सिंह, धीरज ठाकुर, सक्षम कुमार के साथ अन्य लोग शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment