(बरही)सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक घायल
- 10-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बरही 10 दिसंबर (आरएनएस)। बरही थाना अंतर्गत नईतांड मोड़ स्थित जीटी रोड़ पर मंगलवार को एक बोलोरो व बाइक के बीच भिड़ंत में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नालंदा बिहार के बेन थाना अंतर्गत अकौना ग्राम निवासी दिनेश कुमार का 19 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार व लालजी प्रसाद का 24 वर्ष से पुत्री इशू कुमार शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया। बताया जाता है कि दोनों घायल युवक धनबाद में एक निजी फाइनेंस कंपनी में फील्डकर्मचारी हैं। जो नलंदा से धनबाद दोनों एक बाइक से जा रहे थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...