(बरही)सर्वर डाउन और नेटवर्क फेल, ई-केवाईसी का बन रहा बाधा, डीलर और लाभुक हलकान

  • 09-Dec-24 12:00 AM

सरकार से अविलंब 4जी ई-पोश मशीन की मांगबरही 9 दिसंबर (आरएनएस)। जिला आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संचालित आच्छादित लाभुकों को ई- केवाईसी करना अनिवार्य है। इन दिनों जन वितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से कार्डधारकों का ई-पोश मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी किया जा रहा है जिसका अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।इसके साथ इसी माह लाभुकों को दिसम्बर माह का राशन भी वितरण किया जाना है। ई-केवाईसी तथा राशन वितरण प्रकिया दोनों एक साथ करने के कारण ई-पोश मशीन का सर्वर तथा नेटवर्क का रहना अति जरूरी है, परंतु सर्वर डाउन तथा नेटवर्क नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं एवं डीलरों के बीच परेशानी हो रही है। लाभुक अपने घरेलू काम छोड़कर दिन भर ई-केवाईसी या राशन लेने के लिए डीलर के पास बैठ कर समय बीता रहें हैं। सर्वर डाउन रहने के कारण न समय पर राशन वितरण किया जा रहा है और न ही ई-केवाईसी किया जा रहा है। जिसके कारण उपभोक्ताओं एवं डीलरों के बीच कभी कभी तिखी नोक झोंक की नौबत आ जाती है। वहीं एक ओर जहां डीलर मशीन खोल कर सर्वर चलने का इंतजार करते हैं,वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता भी सर्वर आने के लिए मशीन के बगल बैठ इंतजार करते हैं। इस तरह डीलर लाभुक दोनों परेशान हैं। इस सम्बंध में बरही प्रखंड डीलर संघ अध्यक्ष डोमन पाण्डेय ने बताया कि जिस गति से सर्वर डाउन चल रहा है राशन वितरण या ई-केवाईसी एक साथ करना मुश्किल हो रहा है। सरकार द्वारा समय पर काम करने का दवाब भी बना रहता है। उन्होंने बताया कि बरही प्रखंड में कुल 1,18603 युनिट है। पीएच कार्ड 16386 का 84524 युनिट, अन्त्योदय कार्ड 4228 कार्ड में 19426 युनिट तथा ग्रीन कार्ड 3796 कार्ड में 14653 युनिट है। उन्होंने कहा कि 5 जी के जमाने में सरकार डीलरों को 2 जी का मशीन देकर परेशान कर रही है। अगर सरकार 2जी के जगह 4जी के मशीन उपलब्ध कराती है तो डीलर समय पर सभी काम को कर सकते हैं। उन्होंने सरकार से अविलंब 4जी ई- पोश मशीन की मांग किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment