(बरही)सिद्धि पॉलिट्यूब फैक्ट्री में निर्मित प्लास्टिक वाटर टैंक का उद्घाटन
- 20-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
बरही 20 नवंबर (आरएनएस)। बरही क्षेत्र भी अब उद्योग धंधो की ओर कदम बढ़ा रहा है। बरही के गया रोड़ स्थित हरी नगर में सिद्धि पॉलिट्यूब नामक फैक्ट्री में अब प्लास्टिक वाटर टैंक निर्माण शुरू कर दिया गया है। विधिवत पूजा अर्चना के बाद इस सिद्धि पॉलिट्यूब फैक्ट्री का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काटकर किया। अतिथि बरही के जाने-माने अधिवक्ता रामचंद्र साव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में इस तरह की फैक्ट्री की जरूरत थी, जो पुरा हुआ। ऐसे उद्योग लगने से रोजगार का भी सृजन होता है। वहीं पटना से आए सिद्धि पॉलिट्यूब फैक्ट्री के प्रोपराइटर अभिषेक कुमार यादव, पप्पू कुमार यादव ने बताया कि पानी की टंकियों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। ग्राहकों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण, मजबूत व टिकाऊ प्लास्टिक वाटर टैंक उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता रहेगी। यहां फिलहाल कम से कम 4 लेयर और 1000 लीटर की वाटर टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। मौके पर मुख्य अतिथि अधिवक्ता रामचंद्र साव, राजकुमार प्रसाद, संजय साहू, प्रमोद विश्वकर्मा, सुरेंद्र निषाद, सोमनाथ ठाकुर, शशि कुमार, राहुल पांडे, अजीत सिंह आदि अतिथि सहित सैकड़ो लोग इस फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...