क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बरही 6 दिसंबर (आरएनएस)। बरही प्रखंड में शिविर के माध्यम से 922 अबुआ आवास योजना लिया गया था लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण मात्र 66 आवास को लाभुकों द्वारा पूरा किया गया है। निर्माण कार्य को गति में लाने के लिए बीडीओ के नेतृत्व में चलो घर बनाएं अभियान चलाया जा रहा है।अबुआ आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए जिला के पदाधिकारियों के द्वारा प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश मिल चुका है। विदित हो कि पूरे प्रखंड में 2023- 24 में विभिन्न पंचायतों में कुल 922 अबुआ आवास दिया गया था, जिसमें 66 आवास को पूरा कर लिया गया है।। 11 लाभूको का पैसा अकाउंट गड़बड़ी के कारण नहीं जा सका है। शेष आवासों का कार्य प्रगति पर चल रहा है। जिनमें बरही पूर्वी में 30 में 01, बरही पश्चिमी 40 में 01,बसरिया 55 में 03, बरसोत 45 में 03, बेंदगी 50 में 01, भंडारों 30 में 02, बिजैया 50 में 08, डपोक 50 में 01, धनवार40 में 01, दुलमाहा 50 में 06,करियातपुर में 50 में 02, करसो 50 में 03, केदारुत 30 में 03, खोड़ाहर50 में 01, कोल्हूआकला 55 में 11, कोनरा 30 में 03, मलकोको 40 में 01, रानीचुआं 40 में 01, रसोईया धमना 45 में 08, गौरियाकरमा 50 में 04 आवास बनाकर पूर्ण कर लिया गया। डपोक मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन रविदास ने इस संदर्भ में बताया कि अबुआ अवास का किस्त का रकम और उसके साथ मनरेगा का रकम लाभुकों को उचित समय पर नहीं मिल पा रहा है। लाभुकों को उक्त राशि पाने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। इस संदर्भ बीडीओ से पूछे जाने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ बतलाया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies