(बरही) दिव्यांग को बीडीओ सौंपा ट्राई-साइकिल, चेहरा खिल उठा
- 03-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बरही 3 दिसंबर (आरएनएस)। बरही बीडीओ जयपाल महतो ने मंगलवार को बाल विकास मद से स्वीकृत बेंदगी ग्राम निवासी दिव्यांग युवक अमित कुमार (पिता रामचन्द्र प्रसाद) को ट्राई-साइकिल दिया। बीडीओ सह सीडीपीओ ने उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय कुमार यादव आदि अतिथियों के साथ मिलकर उक्त दिव्यांग युवक के बीच ट्राइसकिल वितरण किया। मौके पर ट्राई-साइकिल पाकर दिव्यांग युवक अमित कुमार का चेहरा खुशी से खिल उठा। वहीं बीडीओ सह सीडीपीओ जयपाल महतो एवं उपस्थित अतिथियों को साधुवाद दिया। बीडीओ सह सीडीपीओ ने बताया कि पात्रता रखने वाले अन्य दिव्यांग को भी इस प्रकार का लाभ दिया जायेगा। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव ने कहा कि दिव्यांग को ट्राई-साइकिल मिलना काफी उनके जीवन में मददगार साबित होगा। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव, सीडीपीओ कार्यलय कर्मी मनोज कुमार एवं सुपरवाइजर आदि मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...