(बरेली) नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने किया 74 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

  • 11-Oct-25 12:00 AM

बरेली, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने आज जीआईसी ऑडिटोरियम, बरेली में विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश महाअभियान के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर बरेली जिले में लगभग 74 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण और प्रस्तावित विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश अभियान इसी दिशा में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने का प्रयास है।मंत्री ने बताया कि बरेली नगर क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से 130 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इनमें सड़क और नाली निर्माण, पार्क विकास, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम, सार्वजनिक शौचालय निर्माण और जलभराव निवारण जैसे जनोपयोगी कार्य शामिल हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित हो ताकि जनता को स्थायी लाभ मिल सके। इस अवसर पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियाँ प्रदान की गईं और स्वच्छता कर्मियों का सम्मान भी किया गया।मंत्री ने कहा कि बरेली में 24 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत विभाग की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएँ पूरी की गई हैं, जिसमें 95 रूङ्क्र क्षमता वृद्धि और 33 केवी की नौ किलोमीटर लंबी नई लाइन निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से बरेली और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अधिक विश्वसनीय और निरंतर होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक घर और उद्योग तक 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है।कार्यक्रम के दौरान नगर विकास मंत्री ने 11.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रायफल क्लब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह क्लब युवाओं में खेल भावना बढ़ाने के साथ अनुशासन, एकाग्रता और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करेगा।मंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्र विकास के चुंबक होते हैं। स्वच्छ, सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से सक्षम नगरों में निवेश, रोजगार और जनसुविधाओं के अवसर बढ़ते हैं। उन्होंने पीएम मोदी के स्मार्ट सिटी मिशन और मुख्यमंत्री योगी के सेफ सिटी अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के कई शहरों को देश में आदर्श उदाहरण बताया।मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निजी और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता को भयमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त और पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।मंत्री ने बताया कि बरेली ने सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, आवास, शिक्षा और खेल सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है।कार्यक्रम में बरेली के मेयर उमेश गौतम, सदर विधायक संजीव अग्रवाल, प्रबुद्ध जन केशव अग्रवाल और अतुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक एमपी आर्या, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त, महानगर अध्यक्ष और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment