(बलरामपुर)नाबालिग की हत्या का मामला सुलझा, प्रेमी गिरफ्तार, मोबाइल और सिम भी बरामद

  • 21-Sep-25 12:08 PM

बलरामपुर 21 सितबंर (आरएनएस )।   सनावर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के महज तीन दिनों के भीतर पुलिस ने जांच को अंजाम तक पहुंचाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के प्रेमी शिवनारायण सिंह (24), जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला है, को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन किसी विवाद के चलते आरोपी ने नाबालिग का गला घोंटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश करते हुए मृतका का मोबाइल और सिम छिपा दिए थे।जांच के दौरान आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से मोबाइल और पास के खेत से सिम कार्ड बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि प्रेम संबंधों में तनाव के चलते यह जघन्य वारदात अंजाम दी गई।उन्होंने बताया कि पुलिस की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और क्षेत्रीय स्तर पर की गई निगरानी के कारण मामले को बेहद कम समय में सुलझाया जा सका। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, और मामले की आगे की जांच जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment