
(बलरामपुर) अस्पताल में घुसा विशाल कोबरा, स्नेक कैचर ने किया सफल रेस्क्यू
- 24-Sep-25 03:00 AM
- 0
- 0
बलरामपुर, 24 सितम्बर (आरएनएस)। जिले के जरहाडीह स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिसर में एक विशाल कोबरा सांप दिखाई दिया। सुबह स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में सफाई के दौरान एक स्टाफ की नजर कोबरा सांप पर पड़ी। सांप को देखते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत सभी ने अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर दौड़ लगा दी। करीब 5 से 6 फीट लंबा यह कोबरा खुले परिसर में फन फैलाए नजर आया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में भय का माहौल बन गया। तत्काल इस घटना की सूचना स्थानीय वन विभाग और स्नेक रेस्क्यू टीम को दी गई। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम के सदस्य ने पूरी सतर्कता और विशेषज्ञता के साथ सांप को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने स्नेक कैचर पर हमला करने की कोशिश भी की। हालांकि, टीम की तत्परता और अनुभव के चलते बिना किसी को नुकसान पहुंचाए सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया। करीब 30 मिनट तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कोबरा को पकड़कर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और स्नेक कैचर टीम का आभार व्यक्त किया। प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से कोबरा सांप को मारा नहीं गया, बल्कि सुरक्षित तरीके से उसका रेस्क्यू किया गया। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि इंसान और वन्य जीवों के बीच संतुलन बनाकर रहना कितना आवश्यक है।
Related Articles
Comments
- No Comments...