(बलरामपुर) कक्षा 7 की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, फरार शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

  • 27-Sep-25 06:15 AM


बलरामपुर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत झोर स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें विद्यालय के शिक्षक घूरन पटेल पर कक्षा 7 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला न केवल शिक्षा जगत को झकझोर रहा है, बल्कि स्थानीय समुदाय में भारी आक्रोश और चिंता का कारण भी बन गया है।
आरोप है कि शिक्षक घूरन पटेल ने विद्यालय परिसर में छात्रा के साथ आपत्तिजनक हरकत की, जिससे छात्रा मानसिक रूप से बहुत भयभीत हो गई। डर के कारण वह त्रैमासिक परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाई। घर जाकर छात्रा ने पूरी आपबीती अपनी बड़ी बहन को बताई और स्कूल जाने से मना कर दिया। छात्रा के परिजनों ने घटना की शिकायत तुरंत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ  पोक्सो एक्ट, एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और आईपीसी की छेड़छाड़ से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वाड्रफनगर पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी शिक्षक घटना के बाद से फरार है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इस घटना को लेकर पीडि़त परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने शिक्षक को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है। शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं समाज को शर्मसार करने वाली हैं।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment