(बलरामपुर) कन्या आश्रम में पति को साथ रखने पर अधीक्षिका को पद से हटाया गया, विभाग ने की कार्रवाई

  • 25-Sep-25 05:46 AM


बलरामपुर, 25 सितम्बर (आरएनएस)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड स्थित पशुपतिपुर कन्या आश्रम की अधीक्षिका सुमित्रा सिंह को नियमों के उल्लंघन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। आश्रम परिसर में पति के साथ रहने को लेकर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें अधीक्षिका पद से हटा दिया।
ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो में सुमित्रा सिंह के पति को छात्रावास परिसर में रहते हुए देखा गया। इस मामले में ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि अधीक्षिका ने नियमों की अवहेलना करते हुए अपने पति को आश्रम परिसर में ठहराया, जो स्पष्ट रूप से विभागीय नियमों के खिलाफ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग ने कार्रवाई की और सुमित्रा सिंह को उनके मूल पद — प्रधान पाठक, प्राथमिक कन्या आश्रम शाला, पशुपतिपुर — पर वापस भेज दिया गया है। उनकी जगह अब शासकीय प्राथमिक शाला कोरवाटोला की सहायक शिक्षिका प्रीति सिंह को पशुपतिपुर कन्या आश्रम की नई अधीक्षिका नियुक्त किया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, छात्रावास जैसे संवेदनशील संस्थानों में पदस्थ अधिकारियों से उच्च स्तर की जिम्मेदारी और आचार-व्यवहार की अपेक्षा की जाती है। नियमों के उल्लंघन पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment