
(बलरामपुर) गौ हत्या कर मांस बेचने के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार
- 15-Oct-25 02:59 AM
- 0
- 0
बलरामपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। बलरामपुर जिले के विजयनगर थानाक्षेत्र के महावीरगंज चौकी पुलिस ने गौ हत्या कर मांस बेचने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को शिकायतकर्ता अस्तु यादव ने विजयनगर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि कुछ लोगों ने रात लगभग 2 से 3 बजे एक बछड़े को मार डाला और उसके मांस का आपस में बंटवारा कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत संदिग्ध मकान की घेराबंदी की और चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के घर से कच्चा और पका हुआ गौ मांस बरामद किया। इसके साथ ही चोरी और हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और कटार भी जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सरफराज अंसारी (26), अबू बकर अंसारी (45), इबरार अंसारी (18) और असलम अंसारी (19) के रूप में हुई है। सभी आरोपी महावीरगंज चौकी, विजयनगर थाना, रामानुजगंज, जिला बलरामपुर के निवासी हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को 15 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरोपियों को जेल भेजा गया है और मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस टीम घटनास्थल से जुटाए गए सभी साक्ष्यों की जांच कर रही है।
लोकेश
00
Related Articles
Comments
- No Comments...