
(बलरामपुर) तालाब में मिली मां-बेटी की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- 12-Oct-25 12:54 PM
- 0
- 0
बलरामपुर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब त्रिकुंडॉ थाना क्षेत्र के ग्राम महुली जिनोहान पारा स्थित मजीठा बांध के तालाब में एक महिला और उसकी बेटी की लाश बरामद हुई। मृतकों की पहचान अंकिता पंडो पति कृष्णा पंडो उम्र 26 वर्ष और उसकी मासूम बेटी खुशबू उम्र 7 वर्ष रूप में हुई है। दोनों 10 अक्टूबर के रात से लापता थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मां बेटी एवं मृतिका का पति कृष्णा पंडो वाड्रफनगर से शाम 4 बजे अपने गांव मोहाली आए थे पति दूसरे मोहल्ले में अपने चाचा के यहां चला गया एवं मां बेटी को घर जाने को कहा जब सुबह कृष्णा घर गया तो दोनों घर में नहीं थे जिसके बाद से ही दोनों की खोजबीन शुरू हो रही थी इस बीच आज सुबह दोनों का शव तालाब में तैरता मिला। इसके बाद थाने में 9:30 बजे के करीब इसकी सूचना दी गई तो तत्काल थाना प्रभारी जवाहर तिर्की के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थाना प्रभारी जवाहर तिर्की ने बताया कि घटना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया गया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि मामला आत्महत्या का है या किसी साजिश के तहत हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद पूरे गांव में मातम और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि अंकिता और उसकी बेटी बेहद शांत और सामान्य जीवन जीते थे, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन गई है। पुलिस ने परिजनों और गांववालों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले से जुड़ी हर कड़ी को सुलझा लिया जाएगा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...