
(बलरामपुर) पांगन नदी के किनारे मिला नाबालिग लड़की का शव
- 19-Sep-25 02:10 AM
- 0
- 0
बलरामपुर,19 सितबंर (आरएनएस)। जिले में शुक्रवार सुबह एक नाबालिग लड़की का शव पांगन नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुचना पर डिंडो चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात किशोरी ने अपने परिवार के साथ सामान्य रूप से भोजन किया और फिर सोने चली गई थी। लेकिन अगली सुबह उसका शव पांगन नदी किनारे पड़ा मिला, जिससे परिजन और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस सभी एंगल से मामले की छानबीन कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग मामले को लेकर चिंतित हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...