
(बलरामपुर) प्रेमिका को गर्भवती कर शादी से मुकरा युवक, बलरामपुर में प्रेमी गिरफ्तार
- 09-Oct-25 01:12 AM
- 0
- 0
बलरामपुर, ०९ अक्टूबर (आरएनएस)। छेड़छाड़ और दुष्कर्म के कड़े कानून बनाए गए हैं। इसके बाद भी ऐसी घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दरिंदे युवती व नाबालिग को हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक एक मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सामने आया है, जहां शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना डवरा पुलिस चौकी का है। दरअसल, यहां एक युवक लगातार शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर रहा था। जिसके बाद युवती गर्भवती हो गई, तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। ?जिससे नाराज युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुटी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे कार्रवाई की जा रही है।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...