(बलरामपुर) बलरामपुर जिले में गौसेवा के लिए गठित नई समिति, आशीष केशरी बने अध्यक्ष

  • 08-Oct-25 12:00 AM

बलरामपुर , 08 अक्टूबर (आरएनएस)। रामानुजगंज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग अधिनियम 2004 तथा नियम 2005 के तहत बलरामपुर जिले में जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय गौसेवा समितियों का गठन किया गया है। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की है, जो आगामी तीन वर्षों तक कार्यरत रहेंगे।जारी आदेश के अनुसार, आशीष केशरी (शंकरगढ़) को जिला स्तरीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं समिति में प्रदीप जायसवाल (राजपुर), अंकित गुप्ता (रामानुजगंज), राजकुमार दयाल (वाड्रफनगर), विनोद गुप्ता (कुसमी) और बिगन सिंह (भेलवाडीह) को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।समिति को राज्य में पंजीकृत गौशालाओं की निगरानी, निरीक्षण तथा आवश्यक सुधार कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, यह समिति गौशालाओं में दी जा रही अनुदान की निगरानी, जैविक खाद व पंचगव्य निर्माण से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन, गौशाला पंजीयन की प्रक्रिया में अनुशंसा, एवं अव्यवस्थाओं पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन करेगी।समिति के कार्यों को नियमित बनाए रखने हेतु जिला स्तरीय समिति प्रत्येक दो माह में तथा विकासखंड स्तरीय समिति प्रत्येक माह बैठक करेगी। प्रत्येक त्रैमास में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना समिति की प्रमुख जिम्मेदारी होगी। समिति के गठन से जिले में गौसेवा से जुड़ी योजनाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment