
(बलरामपुर) बलरामपुर में आरटीओ बेरियर पर हमला
- 06-Oct-25 10:25 AM
- 0
- 0
0 पुरानी रंजिश में उप निरीक्षक और ड्राइवर से मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां आरटीओ बेरियर पर ड्यूटी पर तैनात परिवहन उप निरीक्षक और उनके निजी चालक पर बदमाशों ने अचानक धावा बोल दिया। इस हमले में बदमाशों ने गाली-गलौच करते हुए लोहे के कड़े से मारपीट की, जिससे दोनों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटना रात करीब 10 बजे की है जब परिवहन उप निरीक्षक सिद्धार्थ पटेल और प्रधान आरक्षक कौशल साहू क्रञ्जह्र बेरियर पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी चंदन यादव, कैलाश यादव, उपेंद्र उर्फ गोलू यादव समेत सात-आठ लोगों का समूह वहां पहुंचा। इन लोगों ने पहले पुराने विवाद को लेकर बहस शुरू की और फिर अचानक कार्यालय परिसर में घुसकर मारपीट पर उतर आए। आरोपियों ने सिद्धार्थ पटेल और उनके चालक ओमप्रकाश राजवाड़े पर लोहे के कड़े से हमला किया। सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों — कैलाश यादव, उपेंद्र यादव और रंजन रवि — को पकड़ लिया। एक नाबालिग भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला एक पुराने विवाद का नतीजा है। दरअसल, 1 जनवरी 2025 को चंदन यादव ने अपने वाहन को तेज रफ्तार में बेरिकेट पर चढ़ा दिया था, जिस पर वहां ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से उसकी बहस हो गई थी। उसी रंजिश के चलते चार अक्टूबर को आरोपियों ने दोबारा हमला किया।
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. कैलाश यादव, पिता स्व. जीतेंद्र प्रसाद यादव, उम्र 42 वर्ष, निवासी बसंतपुर
2. उपेन्द्र उर्फ गोलू यादव, पिता सहदेव यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी प्रेमनगर
3. रंजन रवि, पिता सितलाल रवि राम, उम्र 32 वर्ष, निवासी बसंतपुर
पुलिस ने घटना को गंभीर मानते हुए शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...