
(बलरामपुर) बलरामपुर में पुलिसकर्मी की पत्नी ने की आत्महत्या
- 14-Sep-25 11:46 AM
- 0
- 0
बलरामपुर, 14 सितंबर (आरएनएस)। जिले के पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जांच में जुटी पुलिस
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, मृतिका के पति संदीप भगत अरमोरी शाखा में आरक्षक के पद पर तैनात हैं। शनिवार की रात, उनकी पत्नी ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
फिलहाल, आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की गहनता से पड़ताल कर रही है कि आखिर किस वजह से महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...