
(बलरामपुर) मायके में नवविवाहित महिला ने कुएं में लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बलरामपुर , 08 अक्टूबर (आरएनएस)। रामानुजगंज । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरनाडीह के पीपरपारा गांव में एक नवविवाहित महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। महिला ने अपने ही घर के आंगन में स्थित कुएं में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पूरे गांव में मातम और हड़कंप का माहौल है।मृतका की पहचान अंजिल सिंह (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंजिल की शादी एक वर्ष पहले महाराजगंज थाना क्षेत्र के ज्ञान सिंह से हुई थी। वह बीते एक महीने से अपने मायके में रह रही थी। परिजनों के अनुसार, वह ससुराल में रहना नहीं चाहती थी और शादी से असंतुष्ट थी।घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।कोतवाली थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतका के परिजनों और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही मौत के पीछे के कारणों का पता चल सकेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...