
(बलरामपुर/रामानुजगंज) आबकारी उडऩदस्ता टीम को मिली बड़ी सफलता
- 08-Oct-25 03:12 AM
- 0
- 0
0 नशीले टैबलेट व इंजेक्शन के साथ रमेश कुशवाहा गिरफ्तार
बलरामपुर रामानुजगंज, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम को आज एक और बड़ी सफलता हाथ लगी। स्वीपर मोहल्ला, रामानुजगंज निवासी रमेश कुशवाहा को भारी मात्रा में नशीले टैबलेट व इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 1576 नग अल्प्राजोलम टैबलेट, 08 नग रेक्सोजेसीक इंजेक्शन और 08 नग एवील इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई उस समय की गई जब गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपनी दुकान से अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहा है। सूचना की त्वरित पुष्टि के बाद रमेश कुशवाहा की दुकान पर छापा मारा गया, जहां से नशीले टैबलेट और इंजेक्शन जब्त किए गए। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(ष्ट) के अंतर्गत गिरफ्तार कर आज न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश जारी किया गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि, रामानुजगंज में पिछले एक महीने में दो युवाओं की मौत नशीले इंजेक्शन के कारण हो चुकी है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए हम लगातार निगरानी कर रहे थे। आज की कार्रवाई में हमारे मुखबिर की अहम भूमिका रही।
उन्होंने यह भी बताया कि फेसबुक के माध्यम से अपना नंबर साझा करने के बाद, रामानुजगंज के जागरूक बच्चों ने भी इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाई है, जो अत्यंत सराहनीय है।
इस पूरी कार्रवाई में रंजीत गुप्ता के साथ उनके हमराह स्टाफ – मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, तथा महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का की विशेष भूमिका रही।
आबकारी विभाग की यह मुहिम रामानुजगंज क्षेत्र में आगे भी जारी रहेगी ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...