क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बलरामपुर रामानुजगंज, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में आयोजित दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद चिंतामणि महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंचे। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर दिया। बैठक के दौरान सांसद ने अफसरों से सरगुजिहा बोली में संवाद करने को कहा। जिला पंचायत सीईओ समेत कई अधिकारियों ने बैठक इसी बोली में संचालित की, जिससे क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा मिला।
सांसद ने पीएचई और जल संसाधन विभाग को गलत जानकारी देने पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि नल-जल योजना की स्थिति विभागीय दावों से विपरीत है और जल संसाधन विभाग अधूरे कार्यों के भुगतान में लापरवाह है। उन्होंने चेताया कि भविष्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मनरेगा के तहत श्रमिकों का अनिवार्य पंजीयन और स्व-सहायता समूहों को आजीविका से जोडऩे पर जोर देते हुए सांसद ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानीय मांग के अनुरूप रोजगारपरक कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही।
किसानों से जैविक और परंपरागत खेती की ओर लौटने का आग्रह करते हुए सांसद ने कहा कि रासायनिक खादों से मिट्टी की उर्वरता घट रही है। उन्होंने जैविक खाद, प्राकृतिक कीट नियंत्रण तकनीकों की जानकारी देने और अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
सांसद ने आंगनबाड़ी सेवाओं की समीक्षा करते हुए सभी केंद्रों को सर्वसुविधायुक्त बनाने तथा गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को अधिकतम पोषण आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बाल विवाह रोकने हेतु जनजातीय क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने की बात कही।
राशन दुकानों में पारदर्शिता अनिवार्य करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार खाद्यान्न से वंचित न रहे और बिना राशन कार्ड वाले परिवारों का पंजीयन प्राथमिकता से हो।
अंत में सांसद ने कहा कि उन्हें ऊँची आवाज़ में बोलने की आदत नहीं, परंतु गलत जानकारी के कारण ऐसा करना पड़ा, इसके लिए वे खेद प्रकट करते हैं। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की अपील की।
0
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies