(बलरामपुर/रामानुजगंज) चार दिन से लापता बुजुर्ग, पलटन घाट में मिले सामान से अनहोनी की आशंका

  • 18-Oct-25 10:44 AM

बलरामपुर रामानुजगंज, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। वाड्रफनगर निवासी 72 वर्षीय मोहम्मद कलामुद्दीन बीते बुधवार को विजय बस से रामानुजगंज आ रहे थे। दोपहर 2 बजे बस में सवार हुए कलामुद्दीन करीब 4 बजे जनपद पंचायत कार्यालय के सामने उतरे। उन्हें गोदरमाना स्थित अपने छोटे बेटे के घर जाना था, लेकिन इसके बाद से ही उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। गायब होने के अगले दिन परिजनों ने रामानुजगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बीते चार दिनों से परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं। इसी बीच तीसरे दिन पलटन घाट में उनका गमछा, चश्मा और चप्पल बरामद हुआ, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। इन सामानों के मिलने के बाद अनहोनी की आशंका गहराने लगी है। परिजन पलटन घाट में डेरा डाले हुए हैं और लगातार खोजबीन में जुटे हैं। उनके बेटे इम्तियाज़ खान एवं मुस्ताक ने प्रशासन से गोताखोरों की मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि संभवत: वे नदी के समीप गए होंगे और किसी दुर्घटना का शिकार हो गए हों। ऐसे में गोताखोरों की मदद से ही कोई सुराग मिलने की संभावना है। समय बीतने के साथ परिजनों की बेचैनी और बढ़ती जा रही है। अब तक कोई स्पष्ट जानकारी न मिलने के कारण मोहम्मद कलामुद्दीन की खोज में प्रशासन की सक्रियता की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कहा कि मामला संज्ञान में है थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment