
(बलरामपुररामानुजगंज) शारदीय नवरात्र में आस्था का केंद्र बना रामानुजगंज का पहाड़ी माई मंदिर
- 24-Sep-25 03:04 AM
- 0
- 0
बलरामपुर रामानुजगंज :- 24 सितबंर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित प्रसिद्ध पहाड़ी माई मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में भक्त माता के दरबार में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।सात पहाडिय़ों के बीच स्थित यह मंदिर पूरे क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां से कन्हर नदी और झारखंड का ग्राम गोदरमाना स्पष्ट दिखाई देता है, जो इसे प्राकृतिक सौंदर्य से भी समृद्ध बनाता है। मंदिर परिसर की चारों ओर हरियाली इसकी खूबसूरती को और निखारती है।शारदीय नवरात्र के अवसर पर मंदिर की आकर्षक सजावट विशेष रूप से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मुख्य पुजारी पवन पांडे ने बताया कि माता के दरबार में जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है। यहां सालभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि के दौरान श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।मंदिर में सुविधाओं के विकास में तात्कालिक नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल का विशेष योगदान रहा है। उनके कार्यकाल में 600 मीटर सीसी रोड, शेड निर्माण, प्रकाश व्यवस्था सहित कई मूलभूत सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।पहाड़ी माई मंदिर तक पहुंचना भी आसान है। अंबिकापुर से इसकी दूरी 110 किलोमीटर है, जबकि झारखंड के गढ़वा से मात्र 60 किलोमीटर दूर स्थित है। रामानुजगंज के मंदिर चौक से यह मंदिर केवल 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां तक चार चक्का वाहन सीधे मंदिर तक पहुंच सकते हैं।यहां पहुंचकर श्रद्धालु एक अलौकिक शांति और भक्ति का अनुभव करते हैं, जो उन्हें अध्यात्म की गहराइयों से जोड़ता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...