
(बलरामपुर ) बलरामपुर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : अवैध सागौन लकड़ी जब्त, झारखंड निवासी आरोपी गिरफ्तार
- 17-Oct-25 03:16 AM
- 0
- 0
बलरामपुर , 17 अक्टूबर (आरएनएस)। वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देशन और उपवनमंडलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में वनपरिक्षेत्र बलरामपुर अंतर्गत सर्किल सोनहरा के गोवरा बीट में एक पिकअप वाहन से सागौन की लकड़ी जब्त की गई।
वन विभाग की टीम ने गौरक्षी मैक्स पिकअप (क्रमांक छ्व॥03 क्च/6388) को रोककर जांच की, जिसमें 98 नग सागौन की चिरान लकड़ी पाई गई। जब्त लकड़ी की मात्रा लगभग 1.440 घन मीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 70 हजार रुपये आंकी गई है। मौके पर ही वाहन और लकड़ी को जब्त करते हुए आरोपी तिवारी राम, पिता राजकुमार राम, निवासी ग्राम मुरली, थाना रमकंडा, जिला गढ़वा (झारखंड) को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इस अवैध परिवहन में अन्य व्यक्तियों की भी संलिप्तता है, जिनकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है। कार्रवाई भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1/3) एवं 52, छत्तीसगढ़ वन उपज एवं व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5(1) तथा छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41(3) के तहत की गई है। इस जप्ती अभियान का नेतृत्व वनपरिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना ने किया। उनके साथ वनपाल घनश्याम शर्मा, अनिल कुमार, वनरक्षक धनसाय और अनुराग तिवारी की टीम सक्रिय रही।
वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध लकड़ी कटाई या तस्करी जैसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत विभाग को दें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जंगलों की सुरक्षा के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...