(बलरामपुर रामानुजगंज) कुत्तों के आतंक से सहमा रामानुजगंज, आठ लोग सहित 6 बच्चों को काटा
- 08-Jul-25 03:15 AM
- 0
- 0
बलरामपुर रामानुजगंज, 08 जुलाई (आरएनएस)। कुत्तों के आतंक से आज फिर पूरा रामानुजनगंज दहल गया 2 वर्ष के मासूम सहित 8 से अधिक लोगों को कुत्ता ने काटा। सबसे खतरनाक तरीके से कुत्ता दो वर्षीय मासूम के गर्दन में काट दिया जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई सभी घायल को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लाया गया जहां सभी का प्राथमिक इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से लगातार रामानुजगंज में कुत्तों का आतंक बढ़ते जा रहा है। आज तो कुत्ता के आतंक से सभी लोग सहम गए। 12 बटालियन मुख्यालय में कुत्ता घुसकर बटालियन परिवार के 2 वर्षीय मासूम अनीशा शांडिल्य पिता जयप्रकाश के गर्दन में काटा। वही आयुष पिता रामप्रताप उम्र 5 वर्ष,आकाश निराला पिता नरेश निराला उम्र 30 वर्ष को भी काट कर घायल कर दिया। सागर गैस एजेंसी में कार्य करने वाले सूरज अग्रवाल पानी पीने जा रहे थे इसी दौरान कुत्ता के द्वारा काट लिया गया। वहीं वार्ड क्रमांक 13 के विजय रवि उम्र 50 वर्ष को भी कुत्ता ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वार्ड क्रमांक 13 के ही संतोष ठाकुर की 9 वर्षीय बच्ची हिमांशी ठाकुर को कुत्ता ने काटकर घायल कर दिया। शंकरगढ़ से जिला न्यायालय में पेशी में आए ग्रामीण को भी कुत्ता ने काटकर घायल कर दिया वह स्कूल से जा रहे बच्चे को बाह में बुरी तरीका से कटकर घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा कि इसके उचित समाधान के लिए नगर पालिका को उचित कदम उठाने के निर्देश देता हूं।
कुत्ता काटने से सबसे अधिक शिकार हो रहे हैं बच्चे रहे सावधान...... कुत्ता काटने से सबसे अधिक घायल छोटे बच्चे हो रहे हैं आज आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुत्ता ने काटा जिसमें चार बच्चे शामिल है जितने भी बच्चे को कुत्ता के द्वारा काटा गया बहुत ही खतरनाक तरीके से काटा गया है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...