(बलरामपुर रामानुजगंज) कृषि मंत्री राम विचार नेताम की पत्नी खेतों में कर रही है बुवाई, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल

  • 12-Jul-25 01:13 AM

बलरामपुर रामानुजगंज, 12 जुलाई (आरएनएस)। कृषि मंत्री राम विचार नेताम की पत्नी अविभाजित सरगुजा जिला पंचायत के अध्यक्ष पुष्पा नेताम इन दोनों अपने खेतों में स्थानीय महिलाओं के साथ अपने क्षेत्र में धान की बुवाई करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सात बार के विधायक राम विचार नेताम छत्तीसगढ़ शासन में कृषि मंत्री सहित अन्य विभागों के मंत्री हैं। भारी भरकम विभाग के बावजूद एवं लंबे समय में राजनीति में रहने के बाद भी उनकी एवं उनकी पत्नी की सादगी, सरलता देखते बनती है एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि पुष्पा नेताम ग्रामीण महिलाओं के साथ धान की बुवाई कर रही है। अक्सर पुष्पा नेताम राम विचार नेताम के साथ रायपुर में ही रहती हैं परंतु अभी बुवाई के समय में खेती बाड़ी देखने के लिए सनवाल में ही कुछ समय से हैं। कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने अपनी पत्नी पुष्पा नेताम का धान का बुवाई करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालते हुए लिखा है कि धरती मां की सेवा, अन्नदाता का धर्म,आज मेरी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा नेताम जी के गांव की बहनों के साथ खेतों में धान की बुवाई करते हुए परंपरा,श्रम और सेवा भाव का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।अपनी मिट्टी में अपने खेत में काम करने से जो आत्मिक संतोष और आनंद मिलता है वह अविस्मरणीय होता है। आज खेतों का यह दृश्य देखकर मन गर्व आनंद से भर उठा।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment