(बलरामपुर-रामानुजगंज) जसवंत सिंह को बलरामपुर-रामानुजगंज का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया

  • 27-Sep-25 12:26 PM

बलरामपुर-रामानुजगंज, 27 सितबंर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखपाल सिंह खैरा एवं राष्ट्रीय प्रभारी अखिलेश शुक्ला की सहमति से, छत्तीसगढ़ में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी की गई है। यह नियुक्तियां छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु, राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी किसान कांग्रेस मनोज नचार, तथा राम मोहन बरुआ की अनुमति एवं मार्गदर्शन में की गई हैं। प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष  अभिषेक मिश्रा  के द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लिए जसवंत सिंह को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से जिले में किसान हितों की आवाज और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है।  जसवंत सिंह लंबे समय से किसान कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और जमीनी स्तर पर किसानों के मुद्दों को उठाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। नई नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और उम्मीद की जा रही है कि जसवंत सिंह के नेतृत्व में जिले में किसान कांग्रेस और अधिक सशक्त होगी।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment