
(बलरामपुर-रामानुजगंज) नाबालिग जोड़े ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
- 02-Jan-24 03:35 AM
- 0
- 0
बलरामपुर-रामानुजगंज, 02 जनवरी (आरएनएस)। । जिले के डवरा थानाक्षेत्र में प्रेम संबंध के चलते स्कूली छात्र-छात्रा ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक छात्र दसवीं तो छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। दोनों एक ही गांव व एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डवरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के गांव में नाबालिक लड़की-लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों नाबालिकों ने पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फंदा बना फांसी लगा ली थी। जब दोनों के शव फंदे से नीचे उतारा गया तो उनकी शिनाख्त गांव के ही स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्रा के रूप में हुई। दोनों के शवों का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जाता है कि दोनों नागालिग एक-दूसरे से प्रेम करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोकेश
00
Related Articles
Comments
- No Comments...