(बलरामपुर-रामानुजगंज ) रामानुजगंज में कुत्तों का आतंक ,गर्भवती महिला सहित स्कूल जा रहे बच्चों को काटा

  • 10-Jul-25 03:13 AM

बलरामपुर-रामानुजगंज , 10 जुलाई (आरएनएस)। बलरामपुर रामानुजगंज नगर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ते जा रहा है विगत कई दिनों से कुत्ता काटने से अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं वही गर्भवती महिला, तीन बच्चे सहित पांच लोगों को कुत्ता ने काटकर घायल कर दिया। सभी घायलों का अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कुमारी मानवी अपने पिता जितेंद्र प्रजापति के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी इसी दौरान कुत्ता ने काट लिया, 6 वर्षीय मासूम आदर्श पाल पिता विक्रम पाल भी स्कूल जाने के दौरान कुत्ता ने काटकर घायल कर दिया। गर्भवती महिला प्रियंका सोनी पति रुपेश सोनी उम्र 25 वर्ष को कुत्ता ने बाइक से जाने के दौरान काट दिया। 9 वर्षीय बच्ची आर्या एवं 24 वर्षीय प्रदीप को भी कुत्ता के द्वारा काटकर घायल कर दिया। सभी कुत्ता काटने से घायल लोग 100 बिस्तर अस्पताल पहुंचे जहां सभी का इलाज चल रहा है यह सभी आज सुबह घटना 8 से 10 बजे के बीच हुई।
चलते बाइक में दौड़ा कर काट रहे- स्कूली बच्चे एवं गर्भवती महिला अपने स्वजनों के साथ बाइक में जा रहे थे इसी दौरान कुत्ता दौड़ा कर काट लिया। कुत्ता से बचने के चक्कर में कई लोग बाइक से गिर भी गए।
नगर पालिका के द्वारा कराई जा रही हूं मुनादी कुत्तों को पड़कर छोड़ा जाएगा शहर से बाहर- एवं जो  पालतू कुत्ता है उनको बांधकर या गले में पट्टा पहन कर रखें। उन्होंने कुत्तों को पकड़ कर शहर से बाहर छोड़ा जा रहा है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment