(बलौदाबाजार) अवैध चखना सेंटर और सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर पुलिस की छापेमारी, 8 आरोपी गिरफ्तार

  • 13-Sep-25 06:40 AM


बलौदाबाजार, 13 सितम्बर (आरएनएस)। जिले में अवैध रूप से चखना सेंटर संचालित करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में 12 सितंबर 2025 को विशेष अभियान चलाकर होटल, ढाबा, ठेला और सड़क किनारे शराब पीने की सुविधा देने वाले संचालकों सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना सिटी कोतवाली और हथबंद पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई उस समय की गई जब आरोपी शराब भट्टी के पास और सड़क किनारे अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे थे। इन सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में फिरत चिमनानी (उम्र 43), निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार, दुर्गेश यादव (उम्र 44), निवासी रिसदा रोड बलौदाबाजार, परमेश्वर धृतलहरे (उम्र 38), निवासी ग्राम रसेडी, समीर रात्रे (उम्र 20), निवासी ग्राम अमेरा, आदित्य टंडन (उम्र 22), निवासी मिशन परसाभदेर, सूरज पटेल (उम्र 25), निवासी रायपुर रोड बलौदाबाजार, इब्राहिम (उम्र 38), निवासी वार्ड क्रमांक 11 बलौदाबाजार व अजय बांधे (उम्र 33), निवासी ग्राम हथबंद है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब बिक्री, चखना सेंटर, जुआ-सट्टा जैसे गैरकानूनी कार्यों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। जनता से भी अपील की गई है कि इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment