(बलौदाबाजार) अवैध शराब बेचने वाला कोचिया पकड़ाया

  • 07-Oct-25 01:49 AM

बलौदाबाजार, 07 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की चौकी करहीबाजार पुलिस ने समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध रुप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचिया को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी के पास से 32 पाव देशी मसाला शराब जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06.10.2025 को समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी करहीबाजार की पुलिस टीम द्वारा ग्राम करहीबाजार डीपरापारा में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले हुए आरोपी आकाश कुमार मेहर उम्र 18 साल निवासी करहीबाजार डीपरापारा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शराब कोचिया से 3200 कीमत मूल्य का 32 पाव देशी मसाला शराब जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध चौकी करहीबाजार में धारा 34(2) आबकारी के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment