(बलौदाबाजार) चाकू-कड़े से हमला करने वाले 9 युवक गिरफ्तार

  • 06-Oct-25 01:16 AM

बलौदाबाजार, 06 अक्टूबर(आरएनएस)। जिलेे के कसडोल थानाक्षेत्र के ग्राम देवरीकला में एक व्यक्ति के साथ चाकू एवं लोहे के कड़े से वार गंभीर रूप से मारपीट करने वाले तीन नाबालिग सहित 09 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनीष कुमार सोनवानी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम देवरीखुर्द द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 04.10.2025 को शाम के समय ग्राम देवरीकला में अपने भाई मुकेश सोनवानी एवं अन्य ग्रामवासियों के साथ दशहरा एवं डांस प्रतियोगिता देखने गया था। इसी दौरान रात्रि 10.15 बजे लगभग अपने भाई के साथ डांस प्रतियोगिता मंच के पास से जाने पर आरोपी दिलेश्वर वैष्णव एवं अन्य आरोपियों द्वारा वहां पर आकर प्रार्थी के भाई एवं अन्य गांववालों से तुम लोग कहां से आए हो, इस प्रकार की बातें पूछते हुए जबरन अश्लील एवं जातिसूचक गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के भाई के सिर के पीछे चाकू से वारकर गंभीर चोंट पहुंचाये है। इसके सांथ सी आरोपियों द्वारा एक अन्य ग्रामवासी कन्हैया रात्रे सहित अन्य 06 लोगों के साथ भी मारपीट किया गया है। रिपोर्ट पर थाना कसडोल में धारा 296,115(2),351(3),109 191(2),191(3),190 बीएनएस  तथा एसटी/एससी की धारा 3(2) व्ही.क. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में  थाना कसडोल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों का धरपकड़ अभियान प्रारंभ किया गया। साथ ही आरोपियों के मिलने के हर संभावित ठिकाने पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दिया गया। इस दौरान कसडोल पुलिस द्वारा कार्यवाही कर प्रकरण में शामिल तीन नाबालिग बालक सहित कुल 09 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के भाई एवं ग्राम देवरीखुर्द के अन्य गांववालों के साथ जाति सूचक गाली गलौज करते हुए, मारपीट कर, चाकू एवं लोहे का चूड़ा से वार कर गंभीर चोंट पहुंचाना स्वीकार किया गया।
प्रकरण की जांच एवं विवेचना में यह बात सामने आई कि ग्राम देवरीखुर्द एवं ग्राम देवरीकला के ग्रामवासियों के मध्य पूर्व से वाद-विवाद एवं तनाव की स्थिति निर्मित है। सांथ ही प्रकरण में 01 व्यक्ति को गंभीर चोंटे आई हैं, जिसका इलाज अभी जारी है तथा 06 अन्य लोगों को सामान्य चोटें आई है। प्रकरण में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा लोहे का एक चूड़ा जप्त किया गया है। प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 06.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही।
मामले में पुलिस ने दिलेश्वर दास वैष्णव उम्र 21 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल, हरिशंकर कैवर्त उम्र 19 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल, डुगेश्वर वैष्णव उम्र 25 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल, हुमेंद्र पैकरा उम्र 21 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल, बालेश्वर वैष्णव उम्र 34 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल, धनेश्वर ध्रुव उम्र 18 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल तथा तीन नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment