
(बलौदाबाजार) जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य व लिपिक सहित 12 शिक्षकों को थमाया नोटिस
- 20-Sep-25 01:38 AM
- 0
- 0
बलौदाबाजार, 20 सितबंर (आरएनएस)। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.संजय गुहे ने शनिवार को बीईओ बलौदाबाजार राजेंद्र टंडन के साथ स्कूलों के औचक निरीक्षण पर निकले। निरीक्षण के दौरान कुछ स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं लिपिक अनुपस्थित रहे तथा जो शिक्षक उपस्थित थे वे भी कर्तव्य पर लापरवाही बरतते मिले। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य व लिपिक सहित 12 शिक्षकों को नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें 2 प्राचार्य,7 व्याख्याता एवं 3 लिपिक शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सबसे पहले विकासखण्ड बलौदाबाजार के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खटियापाटी पहुंचे।यहां सुबह 9 बजे तक केवल 4 व्याख्याता उपस्थित थे तथा 3 व्याख्याता व 1 सहायक ग्रेड 2 अनुपस्थित मिले जिनमे व्याख्याता एलबी शकुंतला ध्रुव, रविकुमार साहु, गजेन्द्र प्रसाद ध्रुव और सहायक ग्रेड 2 मनीषा विश्वास शामिल है।निरीक्षण के दौरान समय सारिणी अनुसार दूसरा कालखण्ड चल रहा था किन्तु छात्र-छात्राएं बाहर घुम रहे थे और सभी शिक्षक कार्यालय में बैठे पाये गये। इस पर प्राचार्य हेमराम ध्रुव,व्याख्याता एलबी भुनेश्वर प्रसाद पटेल,छत्रपाल सिंह वर्मा,दामिनी बेहरा,विजय लक्ष्मी पटेल को नोटिस जारी किया व्यक्ति है। ्रद्यह्यश क्रद्गड्डस्र - खरोरा पुलिस ने स्कूटी चोरी का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार इसके बाद शासकीय हाईस्कूल सुढ़ेला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रभारी प्राचार्य संतरू सिंह पैकरा बिना पूर्व सूचना के विगत 6 दिनों से अनुपस्थित पाये गये तथा इस माह में केवल 3 दिन शाला आने का प्रमाण मिला जबकि 2 दिन अवकाश तथा 6 दिन अन्य काम का बहाना कर शाला से गायब रहे। इसके साथ ही विगत दो दिन से सहायक ग्रेड 2 रजनी शर्मा एवं सहायक ग्रेड 3 दुर्गा देवी धु्रव अनुपस्थित थे। शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला सुढ़ेला में मध्यान्ह भोजन कक्ष, भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया तथा रसोईयों को स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के निर्देश दिये गये।लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...