
(बलौदाबाजार) तहसील कार्यालय में किसान ने किया खुदकुशी का प्रयास
- 12-Mar-25 02:04 AM
- 0
- 0
बलौदाबाजार,12 मार्च (आरएनएस)। बलौदा बाजार जिले के सुहेला में एक किसान ने त्वरित न्याय नहीं मिलने के चलते तहसील कार्यालय परिसर में ही जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों व तहसीलदार ने तुरंत किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला में भर्ती कराया,जहां किसान का इलाज जारी है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुढग़हन गांव का रहने वाला किसान हीरालाल साहू लंबे समय से अपनी जमीन पर कब्जे से जुड़े विवाद को लेकर परेशान था। इस संबंध में प्रकरण सुहेला तहसील में चल रहा था। कई चक्कर लगाने के बाद बुधवार को भी जब उसे अगली पेशी तारीख दी गई। अगली तारीख मिलते ही किसान हीरालाल परेशान हो गया और कार्यालय से बाहर निकलते ही जहर पी लिया। किसान के जहर पीते ही इसकी जानकारी तहसीलदार को दी गई और आसपास मौजूद लोगों की मदद से किसान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला ले जाया गया। जहां किसान की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम किसान की हालत पर नजर बनाए हुए हैं। इधर इस घटना से जहां प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है वही स्थानीय ग्रामीणों और किसान संगठनों में आक्रोश बढ़ गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...