
(बलौदाबाजार) दुर्गा पंडाल के पास युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
- 28-Sep-25 11:24 AM
- 0
- 0
बलौदाबाजार, 28 सितंबर (आरएनएस)। जिले के सुहेला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दुर्गा पंडाल के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचे युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान मुड़ापार निवासी गोपाल साहू के रूप में हुई है। पुलिस को सुबह उसका शव पंडाल के पास मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गोपाल के शरीर पर पेट, सीने और जांघों में गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उस पर बेरहमी से हमला किया गया था।
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। घटनास्थल से पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गोपाल के साथ मौजूद दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन इस जघन्य हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...