(बलौदाबाजार) नाबालिग का रास्ता रोककर छेड़छाड़,आरोपी गिरफ्तार

  • 06-Oct-25 01:50 AM

बलौदाबाजार, 06 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की थाना कसडोल पुलिस ने नाबालिक बालिका का रास्ता रोककर, उसके साथ छेड़छाड़ करने तथा जान से मारने एवं उसका घर जला देने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.10.2025 को थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थिया नाबालिग बालिका द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 05.10.2025 के करीबन 02:00 बजे लगभग साइकिल से घर वापस आते समय आरोपी समीर धृतलहरे, मोटरसाइकिल से आया एवं प्रार्थिया का रास्ता रोककर उसके सांथ छेड़छाड़ किया है। मना करने पर आरोपी द्वारा धमकाते हुए अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने तथा प्रार्थिया के घर को आग लगाने की भी धमकी दिया गया। कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में धारा 127(1),296,351(3),74 बीएनएस एवं 08 पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल आरोपी समीर धृतलहरे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोरधा को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थिया बालिका के साथ छेड़छाड़ करना एवं मना करने पर उसे मारने पीटने एवं जान से मारने एवं उसका घर जला देने की धमकी देना स्वीकार किया गया। साथ ही प्रकरण में आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 06.10.2025 को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment