(बलौदाबाजार) पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने किया थाना भाटापारा ग्रामीण का आकस्मिक निरीक्षण

  • 13-Sep-25 02:43 AM

बलौदाबाजार, 13 सितम्बर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने थाना भाटापारा ग्रामीण का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए थाना स्टॉफ को अपराध निराकरण एवं गुणवत्ता पूर्ण विवेचना एवं जांच कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी तन्मयता एवं तत्परता के साथ कार्य करने हेतु समस्त पुलिस स्टाफ  को प्रोत्साहित किया गया।
आज दिनांक 13.09.2025 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम उनके द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण में उपस्थित समस्त पुलिस स्टाफ से सामान्य चर्चा कर उनका परिचय लिया गया। तत्पश्चात उपस्थित समस्त पुलिस स्टाफ को अपराध निराकरण में बेहतर कार्रवाई करने तथा गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं जांच करवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण से थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों, गुंडा, निगरानी बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटर के संबंध में जानकारी ली गई तथा इन बदमाशों की नियमित रूप से चेकिंग करने हेतु आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त स्टाफ को क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रकार के नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए सख्त कार्रवाई करने हेतु आवश्यक हिदायत दिया गया। इसके साथ ही अपराध विवेचना में तकनीकी साक्ष्य ढ्ढह्र मितान, द्ग-साक्ष्य, ढ्ढÓत्रह्रञ्ज आदि संबंधित पोर्टल में अनिवार्य रूप से जानकारी संग्रहित करने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जप्तशुदा वाहनों के उचित निराकरण के साथ ही लावारिस गाडिय़ों का 28 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं अपराधिक तत्वों नशे का अवैध कारोबार करने वाले आपराधिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा थाने में आने वाले फ रियादियों के साथ संयमित व्यवहार करते हुए तथा उनके आवेदन/रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही कर, अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment